उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

शासनादेश दिखाने की मांग, अधिकारी नहीं दिखा सके आदेश

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के खेतासराय बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे अधिकारियों और व्यापारियों में बुधवार को जमकर नोंक झोंक हुई। पुराना मीटर रहने के बावजूद जबरिया नए मीटर लगा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारियों से जब व्यापारियों ने इसका कारण पूछा, और शासन का आदेश दिखाने को कहा तो वह कुछ नहीं बता सके। सिर्फ जबरिया स्मार्ट मीटर लगाने की जिद पर अड़े रहे।
नगर पंचायत खेतासराय के प्रसिद्ध सराफा कारोबारी पन्ना सेठ के यहाँ स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान व्यापारियों की भारी भीड़ जुट गई। व्यापारियों ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, भाजपा नेता धर्म रक्षक मनीष गुप्ता को फोन करके मौके पर बुलाया। उन्होंने विद्युत विभाग खेतासराय के एसडीओ सौरभ मिश्रा, जेई संजय प्रजापति से आदेश दिखाने के बाबत पूछा तो अधिकारी सिर्फ अपनी जिद पर अड़े रहे।
वह व्यापारियों को संतुष्ट करने के बजाय सिर्फ यह कहते रहे कि शासन का आदेश है स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, भाजपा नेता विनीता मौर्य ने कहा कि जब पुराने मीटर ठीक काम कर रहे हैं तो ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता क्या है ?
बाद में एसडीओ सौरभ मिश्र ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के साथ गौरव मौर्य, अतुल गुप्ता, मोहम्मद शोएब,राजीव कुमार गुप्ता, अखिलेश, प्रहलाद, विवेक कुमार, अंजनी बरनवाल के साथ बैठक करके
मीटर लगाने की बात पर चर्चा की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
आखिरकार मीटर लगाने गए बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को व्यापारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों के विरोध के चलते एसडीओ, जेई सहित पूरी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

स्मार्ट मीटर बहुत तेजी से चलते हैं
खेतासराय। विद्युत विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर पूरे जिले में जबरदस्त विरोध चल रहा है।
खबरें आ रही हैं कि स्मार्ट मीटर बहुत तेजी से चलते हैं। विभाग की मंशा योजनाबद्ध तरीके से आगे चलकर स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में तब्दील करने की है। ऐसे में व्यापारियों को विभाग की यह जबरदस्ती कतई स्वीकार नहीं है। व्यापारियों ने अधिकारियों की मनमानी की सूचना संगठन के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु व जिला महासचिव आरिफ हबीब को दी। व्यापार मंडल के जिला स्तरीय अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद बिजली विभाग की टीम बिना स्मार्ट मीटर लगाए वापस लौट गई।

पहली बार नगर में दिखे एसडीओ
खेतासराय। विद्युत एसडीओ सौरभ मिश्र बुधवार को
नगर पंचायत खेतासराय में जब स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए मौके पर पहुंचे तो जनता ने उनसे सिर्फ यही सवाल किया कि इसके पहले आप कहां थे।
खेतासराय नगर के 80 फ़ीसदी विद्युत उपभोक्ताओं की यही शिकायत रहती है कि अधिक बिल आने अथवा विद्युत समस्या के संबंध में जब कभी भी कोई शिकायत लेकर खेतासराय स्थित कैंप कार्यालय में जाता है तो
विभाग के एसडीओ और जेई नहीं मिलते।
लेकिन जब स्मार्ट मीटर लगाने की बात आई तो दोनों अधिकारी टीम के साथ पूरे नगर में चल रहे थे ।
अचानक दोनों अधिकारियों को देखते ही कस्बा के व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया ।
लोग उनसे सवाल पूछने लगे कि इसके पहले आप कहां थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button