पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर बीमार पति को बीच सड़क पर पीटा, मुंह से निकला खून — न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

जन एक्सप्रेस चित्रकूट/राजापुर राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रगौली से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बीमार व्यक्ति को उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बीच रास्ते में बेरहमी से पीटा। पीड़ित राममिलन पुत्र कल्लू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे अंदरूनी चोटें आई हैं और मुंह से खून निकल रहा है।
राममिलन ने बताया कि वह काफी समय से बीमारी से जूझ रहा है और अपनी दूसरी पत्नी के साथ किसी तरह जीवन यापन कर रहा है। इसी दौरान उसकी पहली पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से प्रेम संबंध हो गया, जिसका वह लगातार विरोध कर रहा था। इसी रंजिश में बीते दिनों उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसे रास्ते में रोककर जमकर मारपीट की।
पीड़ित ने थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। न्याय की गुहार लगाते-लगाते राममिलन प्रशासनिक दरवाजों पर थक चुका है, लेकिन दोषियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।मामला राजापुर थाना क्षेत्र का है और पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।






