निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में बनाएंगे माहौल
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य निकायों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल लिये हैं। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा के मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे।
पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री कबीरचौरा पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां मुख्यमंत्री नौ साल में काशी में हुए विकास पर प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नगर के चिकित्सकों, शिक्षकों, व्यापारियों, वरिष्ठ जनों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काशी में एक मई को भी जनसभा होगी। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार मुख्यमंत्री 01 मई को दिन में तीन बजे शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबधित करेंगे।