उत्तर प्रदेश

रावतपुर में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

जन एक्सप्रेस/कानपुर: कानपुर में विवाहिता ने दो मासूम बच्चों के सामने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, एक घंटे तक बच्चे कमरे में बिलखते रहे। पिता के घर पहुंचने पर 3 साल के मासूम में तसले पर खड़े होकर गेट खोला। पति का कहना है की पत्नी को भूत प्रेत का साया दिखता था जिसकी जानकारी उसने 10 दिन पहले दी थी। मूल रूप से उन्नाव बांगरमऊ के सिद्धपुर पलसिया निवासी सूरज कुशवाहा मजदूरी करता है सूरज ने बताया कि उसकी बांगरमऊ की रोशनी से 3 साल पहले शादी हुई थी करीब 4 महीने पहले वह रावतपुर के राणा प्रताप नगर में राकेश के मकान में किराए पर रहने आया था। परिवार में पत्नी रोशनी 23 वर्ष बेटा कृष्णा 3 वर्ष व सीतांश दो वर्ष। सूरज के मुताबिक कल शाम पत्नी ने उसे 100 देकर चिकन व बर्फ लाने को भेजा वह 1 घंटे बाद लौटा तो कमरे के अंदर से बंद मिला कमरे से बच्चों के रोने की आवाज आ रही थी, खटखटाने पर कृष्ण ने तस्ले पर खड़े होकर दरवाजे की कुंडी खोली तो देखा कि पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूरज ने बताया कि घर में पहले भी दो महिलाएं आत्महत्या कर चुकी हैं जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने कुछ समय पहले दी थी। 10 दिन पहले पत्नी ने कहा था कि उसे कोई साया दिखता है और कहता है की पूजा करो जिस पर कुछ समय पहले पूजा भी कराई गई थी। सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भिजवाया रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया विवाहिता के परिजनों को सूचना दी गई है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button