shahganjउत्तर प्रदेश
सर्पदंश से महिला की मौत

जन एक्सप्रेस / शाहगंज : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कोपा गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत कोपा गांव में शनिवार की सुबह घर में काम करने के अन्तर्गत 35 वर्षीय अनीता पत्नी इंद्रजीत को सांप ने काट लिया। जिसके चलते महिला अचेत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






