कार व बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत दो घायल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क दुघर्टना में बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार महिला की मौत हो गई।व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्षेत्र से सटे कलान गांव निवासी 45 वर्षीय लाल बहादुर अपनी पत्नी 40 वर्षीय सुषमा और 18 वर्षीय पुत्र आनंद के साथ एक बाइक पर सवार होकर बुधवार की दोपहर कही रिश्तेदारी में जा रहे थे ।कि रास्ते मे कलान चौराहे के समीप सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार वैगनआर ने सीधी टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से सुषमा को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जबकि लाल बहादुर और उसके बेटे आनंद का नगर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वही इस पूरे घटना मे वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।






