देश
सड़क हादसे में महिला कांवरिया की मौत, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर । छत्तीसगढ़ के जिला अंबिकापुर में जल चढ़ाने जा रही कांवरिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार अल सुबह एक अज्ञात वाहन ने युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समीप थाने की पुलिस हरकत में आई और घटना की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि हादसे के बाद शिव जी को जल चढ़ाने कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह बैरिकैट्स लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय वाहन तेज रफ्तार में था और अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।