महिला की गला घोंटकर हत्या, शव हाईवे के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नहीं हुई शिनाख्त, वीडियो और फोटोग्राफी करायी गई
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद महिला का शव गोंडा-बहराइच हाईवे के किनारे लगी झाड़ियों में फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला के गले पर दबाव के निशान है जिससे लग रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग पर मलावा गांव स्थित है। गुरुवार सुबह प्रतिदिन की तरह राहगीर आ जा रहे थे। तभी सड़क को पार कर गुजरी सरयू नहर के किनारे झाड़ियों के पास महिला पड़ी दिखी। पहले तो राहगीरों ने समझा कोई पागल महिला होगी। लेकिन जब महिला के शरीर में हलचल नहीं दिखी तो लोग किनारे पहुंचे जहां युवा महिला की लाश पड़ी देखी। इससे हड़कंप मच गया।
महिला की लाश मिलने की सूचना पाकर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए तत्काल पयागपुर थाने की पुलिस को अवगत कराया गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को भी घटना की जानकारी दी। कुछ देर देर में एसपी भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद गांव के लोगों से बातचीत भी की, महिला की लाश को पहली बार देखने वाले राहगीरों से भी संवाद किया। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास है। काफी कोशिश की गई लेकिन मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाने के बाद महिला के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी ने कहा कि महिला के गले पर दबाव के निशान हैं, कुछ संघर्ष के भी चिन्ह मिले हैं लग रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है उसने बचाव की कोशिश की है लेकिन सफल नहीं हो सकी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए सभी थानों को उसकी फोटो भेजी गई है साथ ही पुलिस टीमें गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।