उत्तराखंडहरिद्वारहेल्थ

प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा हड़कंप

गुस्साए परिजनों का अस्पताल में हंगामा, लापरवाही का आरोप; उच्च स्तरीय जांच की मांग

जन एक्सप्रेस हरिद्वार (बहादराबाद)। बहादराबाद क्षेत्र के मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में रविवार को प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। इस दुखद घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

डिलीवरी के दौरान बिगड़ी हालत, नहीं मिला समय पर इलाज
सूत्रों के अनुसार, रविवार को दो अलग-अलग मामलों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान दोनों महिलाओं की तबीयत अचानक बिगड़ी, लेकिन अस्पताल में न तो समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध थे और न ही पर्याप्त मेडिकल सुविधा। नतीजतन, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल का घेराव
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संस्थान का घेराव कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा कि यदि समय रहते उचित चिकित्सा सुविधा मिल जाती, तो दोनों महिलाओं की जान बचाई जा सकती थी।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

स्वास्थ्य विभाग ने लिया संज्ञान
स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button