उत्तराखंडऋषिकेश

महिला का पेट चीरकर नहीं किया ऑपरेशन, सिलने के बाद किया रेफर

ऋषिकेश के निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप, सीएमओ ने जांच के दिए आदेश

जन एक्सप्रेस ऋषिकेश।शहर के एक निजी अस्पताल से चिकित्सा लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला का ऑपरेशन करने के नाम पर पेट चीर दिया गया, लेकिन अंदर कोई सर्जरी किए बिना पेट को बंद कर दिया गया और फिर महिला को रेफर कर दिया गया। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और सीएमओ ने तत्काल जांच बैठा दी है।सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि उन्हें विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिली थी, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दस्तावेजों को तलब कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

तीन बच्चियों को जन्म देने के बाद महिला की मौत, सोशल मीडिया पर गोद लेने की अफवाहें

दून अस्पताल में महिला की सिजेरियन डिलीवरी के बाद मौत, बच्चियों की देखरेख पर सवाल उठाने वालों को परिजनों का जवाब दून के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए तीन जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन जन्म के दो दिन बाद महिला की मौत हो गई। यह मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां से महिला इलाज के लिए लाई गई थी।सीएमआई अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, महिला की हालत पहले से ही गंभीर थी। डिलीवरी 2 सितंबर को हुई और 4 सितंबर को महिला की मृत्यु हो गई। परिजन उसी रात तीनों नवजात बच्चियों को लेकर गांव लौट गए।

सोशल मीडिया पर बच्चियों को गोद देने की अफवाह, परिजनों ने किया खंडन

महिला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो गईं जिनमें दावा किया गया कि परिजन बच्चियों को गोद देना चाहते हैं। कई लोग बच्चियों को गोद लेने की इच्छा जताते हुए अस्पताल तक भी पहुंच गए। हालांकि, परिजनों ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कोई इरादा नहीं जताया और ना ही ऐसी कोई पोस्ट साझा की। परिजन स्वयं ही तीनों बच्चियों की परवरिश करेंगे। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) की टीम ने भी मामले की जांच की और अस्पताल से पूरी जानकारी प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button