पोस्टर प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली में शामिल हुईं महिला कालेज की छात्राएं
राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया कार्यक्रम
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। महिला महाविद्यालय बहराइच में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित पोस्टर बनाएं तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा एवं अन्य प्रवक्तागणों के निर्देशन में पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से नारे लगाते रैली निकालकर शहर वासियों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया एवं उन्हें स्वच्छता संबंधी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें। डॉ. मिश्रा ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं का चतुर्दिक विकास होता है। इस मौके पर कालेज स्टाफ के अनेक लोग उपस्थित रहे।