अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या आज अमेठी में करेंगी जनसुनवाई

जन एक्सप्रेस/अमेठी:  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या का एक दिवसीय जनपद अमेठी भ्रमण कार्यक्रम 14 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है। अपने इस दौरे के दौरान वह महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और पोषण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. प्रियंका मौर्या पूर्वाह्न 11:00 बजे तहसील गौरीगंज परिसर में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इस कार्यक्रम में वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिलाओं और छात्राओं से संवाद करेंगी तथा उन्हें पोषण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करेंगी।इसके उपरांत अपराह्न 2:00 बजे तहसील गौरीगंज सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आई पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनी जाएंगी और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।महिला आयोग की सदस्य का यह दौरा जिले में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन ने उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा महिला कल्याण विभाग की टीमें जनसुनवाई में सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगी।
राज्य महिला आयोग द्वारा संचालित इस प्रकार के जनसुनवाई कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान हो सके और पीड़िताओं को न्याय उनके स्थानीय स्तर पर प्राप्त हो।
डॉ. मौर्या के इस दौरे से अमेठी जनपद की महिलाओं में उत्साह और अपेक्षा का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि उनके प्रयासों से जिले में महिला सुरक्षा और कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button