हरियाली तीज पर महिलाओं ने मचाया जमकर धमाल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। श्रृंगार रस से भरे गीतों पर अपने कौशल का प्रदर्शन करती महिलाओं ने हरियाली तीज के मौके पर जमकर धमाल मचाया। बरसात के मौसम में, झुमका गिरा रे, टिप टिप बरसा पानी सहित चूड़ी मजा ना देगी आदि गीतों पर कार्यक्रम में शामिल महिलाएं जमकर थिरकीं।
शहर के इनरवहील क्लब ने बुधवार को हरियाली तीज बड़े ही धूमधाम से मनाया। सोलह श्रृंगार कर रंग-बिरंगे परिधानों में संस्था की सभी महिलाओं ने त्योहार का जमकर आनंद लिया। इस दौरान कार्यक्रम मे कल्पना जैन को तीज क्वीन चुना गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा0 आभा सिंह व नगर पालिका चैयरमैन शीला सिंह ने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद इनरवहील वंदना की गयी तथा निरुपमा निगम ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम मे सिंगिंग कम्पटीशन, डासिंग कम्पटीशन एव रैंपवॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । डा0 अर्पिता एव रुचि के संचालन मे आयोजित हरियाली तीज महोत्स्व मे सदस्यों से रूबरू होते हुए क्लब की अध्यक्षा कुसुम जैन ने कहा कि संस्था सामाजिक क्रियाकलापो के साथ ही अपनी संस्कृतिक परम्पराओ को भी क़ायम रखे हुए है। सांस्कृतिक समिति के मोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने सबको थिरकने पर विवश कर दिया। सभी ने मंत्रमुग्ध हो कर नृत्यों की खूब सराहना की।
कार्यक्रम मे जरूरतमंद महिलाओ को सिलाई मशीने दी गयी। इस मौक़े पर क्लब की सचिव मधु जैन, रेनू जैन, अलका श्रीर्ष, रजनी वर्मा, साधना वर्मा, जयश्री गुटगुटिया, साधना जैन, सिमता जैन, पूजा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, ममता चंदा, मोनिका सिंह, बबिता बैशवार , चरनजीत कौर, संगीता गुप्ता, रचना अग्रवाल, सुनीता चावला, उषा चौधरी, पूनम डलमिया, ररिता वर्मा, रणजीत कौर, अंशुल अग्रवाल, सरबजीत कौर,डा0 सुधा वर्मा, रचना जैन आदि लोग मौजूद रही।