जाइलो कार ने बाइक सवार को ठोकर मारी मौके पर मौत
बहराइच नानपारा मार्ग पर चौपाल सागर के सामने हुआ हादसा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अंतर्राष्ट्रीय नेपालगंज रोड पर चौपाल सागर के निकट एक जाइलो कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृत बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम शाहनवाज पुर निवासी 48 वर्षीय राम आधार निषाद उर्फ तीन कौड़ी बाइक पर सवार होकर गंतव्य की ओर जा रहे थे जब वह चौपाल सागर के सामने पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक जाइलो कार अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से भिड़ गई। हादसे में राम आधार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके पहले की उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा जाता मौके पर ही उनकी मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे के बाद जाइलो कर का चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में सफल रहा है। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे उन्होंने थाना राम गांव में घटना की तहरीर दी है पुलिस हादसा करने वाली जाइलो कार का पता लग रही है।