उत्तर प्रदेशखेललखनऊशिक्षा-रोज़गारहेल्थ
खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे योगाचार्य पंडित नवीन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रेड रोज पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल(कृष्णानगर ब्रांच) मे योग कम्पटीशन का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे तथा जजमेंट के लिए योगाचार्य पं नवीन जी योग शिक्षिका पूजा यादव को आमंत्रित किया गया।
रेड रोज स्कूल की तीन ब्रांच (राजाजीपुरम, गोमतींगर तथा कृष्णानगर) के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेडरोज स्कूल की चेयरपर्सन स्मिता मिश्रा, प्रिंसिपल दीपाली मखीजा तथा फिजिकल एजुकेशन टीचर आशीश शुक्ला भी मौजूद रहे।
योगाचार्य पं नवीन ने बताया कि बच्चों मे योग के प्रति जागरूकता और स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देना होगा।