योगी सरकार ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को दिया बड़ा तोहफा
अंतरराष्ट्रीय मैदान से अब शिक्षा के मैदान में उतरेंगे 'छक्कों के बादशाह'

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत की जा रही है।
अब शिक्षा की पिच पर दिखेगा रिंकू का जलवा
अभी तक अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी और आखिरी ओवरों में मैच जिताने वाले कारनामों के लिए मशहूर रिंकू सिंह अब शिक्षा के क्षेत्र में एक नई भूमिका निभाएंगे। सरकार ने खेल के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है।
खेल से शिक्षा की राह: मिसाल बने रिंकू
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह को यह नियुक्ति उनके खेल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के कारण मिल रही है। नियमावली-2022 के तहत ऐसे खिलाड़ी जो देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल या पहचान अर्जित करते हैं, उन्हें सरकारी सेवा में विशेष नियुक्ति का प्रावधान है।
सरकार का संदेश: ‘खेलो और देश बनाओ’
इस फैसले से यह साफ है कि योगी सरकार सिर्फ खेल को बढ़ावा नहीं दे रही, बल्कि खिलाड़ियों को सम्मानजनक और प्रभावशाली जिम्मेदारियों से भी जोड़ रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जैसे अहम पद पर रिंकू की तैनाती से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत का फल हर क्षेत्र में मिलता है।
रिंकू बोले: “ये मेरे जीवन की दूसरी इनिंग है”
रिंकू सिंह ने इस मौके पर कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि खेल के साथ-साथ मुझे शिक्षा क्षेत्र में भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का विषय है।”
बहरहाल रिंकू सिंह की यह नई पारी न सिर्फ खेल प्रेमियों, बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनेगी। अब देखना होगा कि क्रिकेट के हीरो, शिक्षा की पिच पर भी कितनी शानदार इनिंग खेलते हैं।






