उत्तर प्रदेश

योगी सरकार बस कंडक्टर पर हुए हमले को लेकर सख्त….

प्रयागराज में कथित रूप से पैगंबर का अपमान बताकर इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला किया गया है. वहीं आरोपी छात्र के बैकग्राउंड को खंगाला जा रहा है. उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वायड यानी (ATS) भी जांच में लगी है. आरोपी छात्र के आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका पर यूपी एटीएस को जांच में शामिल किया गया. यूपी एटीएस की टीम ने आरोपी छात्र के घर पहुंचकर परिवारवालों से पूछताछ की. आरोपी छात्र लारेब हाशमी के कमरे की तलाशी भी ली गई है. परिवारवालों ने एटीएस की टीम के सामने बयान दर्ज कराया है.

एटीएस को मिली जांच की जिम्मेदारी

बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. हमले में बस कंडक्टर हरिकेश बुरी तरह घायल हो गया था. आरोपी हमलावर की पहचान लारेब हाशमी के तौर पर हुई. लारेब हाशमी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है. हमला करने के बाद इंजीनियरिंग का छात्र लारेब हाशमी मौके से फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी का वीडियो सामने आया था. डेढ़ मिनट के वीडियो में धार्मिक टिप्पणी करते हुए आरोपी छात्र बस कंडक्टर पर हमले की वजह पैगंबर का अपमान बता रहा है.

हमलावर छात्र से अस्पताल में पूछताछ

घटना के कुछ समय बाद लारेब हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी छात्र की निशानदेही पर हथियार बरामद करने जा रही थी. लारेब हाशमी पुलिस पर हमला कर कस्टडी से रात को भागने लगा. पुलिस ने लारेब हाशमी पर जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लारेब हाशमी घायल हो गया. पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियां अस्पताल में आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. पीड़ित कंडक्टर का एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. परिजनों के मुताबिक हरिकेश की हालत में सुधार हो रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button