योगी सरकार: 10 प्रतिशत तक घटेगा राजधानी बसों का किराया
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी की बसों में सफर वाले यात्रियों को दिवाली का तोहफा देने वाले हैं।
योगी सरकार राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने जा रही है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से बस यात्रियों को सीधा लाभ होगा। इसी मामले को लेकर व यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए यूपी परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई।
वहीं जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के जीएम मनोज पुंडीर ने बताया कि राजधानी लखनऊ में संचालित हो रहीं बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने का फैसला परिवहन निगम की बैठक में लिया गया है। आदेश जारी होने के बाद यह लागू भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता को पहले 143 पैसे/किमी के हिसाब से किराया पड़ता था, लेकिन अब 133 पैसे/किमी के हिसाब से किराया पड़ेगा।
बता दें कि बसों का किराया 10 प्रतिशत कम होने से कम से कम 10 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 80 रुपये की कमी आएगी। यह किराया केवल ऑरेंज कलर की राजधानी बसों में ही कम होगा। गौरतलब है कि साधारण बसों से राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत ज्यादा था, जिसमें 10 प्रतिशत कमी का निर्णय हुआ है