ट्रेंडिंग

स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिलेगी जबरदस्त छूट, जानें सबकुछ

Amazon पर बस कुछ ही दिनों बाद मेगा सेल लगने वाली है। ये सेल आने वाले गणतंत्र दिवस के मौके पर लगेगी, जिसकी जानकारी अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर दी है। हर साल Amazon गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले शुरू होने वाली सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, ऑडियो प्रोडक्ट्स और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट प्रदान करता है।

इस सेल पर ग्राहक बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ पा सकेंगे। ई-कॉमर्स साइट ने अपनी वेबसाइट पर आगामी Amazon Great Republic Day Sale को टीज करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसकी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। बीते साल सेल 15 जनवरी से शुरू हुई थी और इस साल भी इसी तरह की उम्मीद कर सकते हैं। वेबसाइट से ये भी पता चला है कि कंपनी की अन्य सेल की तरह अमेजन प्राइम मेंबर्स को आगामी सेल का पहले लाभ मिलेगा।

Amazon पर इस सेल के दौरान स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। जिसमें 5G स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से शुरु होंगे। सेल के लैंडिंग पेज के अनुसार, स्मार्टफोन पर 50 हजार रुपये तक छूट मिलेगी। इी प्रकार लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर 75 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइसेज को आगामी अमेजन ग्रेट रिपल्बिक डे सेल के दौरान 65 फीसदी छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button