वतन के माटी की कीमत पहचाने युवा : मेजर सिंह
माटी की शपथ कार्यक्रम में उमडा़ विद्यार्थियों का सैलाब

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज में कल ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत मिट्टी की शपथ का आयोजन डॉ. जे.बी. सिंह सभागार में किया गया। यह शपथ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने दिलवाई। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ.सत्यभूषण सिंह थे।शपथ के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मुट्ठी भर मिट्टी अपने घर से लाए थे और शपथ के बाद उस मिट्टी को एक घड़े में एकत्रित किया गया। कार्यक्रम के बारे में अपने विचार लिपिबद्ध करने के लिए एक पुस्तिका भी रखी गई थी जिस पर छात्र-छात्राओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रवाद व बहराइच में राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में अपने विचार लिखे। इस मौके पर मेजर सिंह ने कहा कि युवा अपने वतन के माटी का महत्व पहचाने।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद उस्मान, बीएड विभाग के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश सोनी, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी लेफ्टिनेंट सूर्यभान रावत, प्राचीन इतिहास विभाग के प्रभारी श्रेयात, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. पंकज सिंह, स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी, गृह विज्ञानी विभाग की प्रभारी डॉ.तस्नीम फातिमा जैदी, चित्रकला विभाग की प्रभारी सविता वर्मा, रसायन शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मृति वर्मा, आकांक्षा रस्तोगी, प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव व शैलेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने में मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धर्मवीर सिंह व आई सी एल एम के डायरेक्टर सूरज शुक्ला और छात्राएं फौजिया बानो, सूफिया बेगम, विक्की सिंह व कोमल का विशेष योगदान रहा।