किशोरी से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों को दी आत्महत्या की धमकी, खेत में पड़ा मिला शव

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़:जिले के लीलापुर थाना इलाके के ताला सिरिस्ताबाद गांव में बुधवार को दोपहर बाद सरसों के खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, एएसपी पश्चिमी व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जिले के विजय नगर निवासी मनीष ( 22 वर्ष ) लीलापुर थाना इलाके के एक गांव की किशोरी से प्रेम करता था। सोशल मीडिया पर दोनों की एकदूसरे से जान पहचान हुई और फिर युवक प्रेमिका से मिलने सोमवार शाम गाजियाबाद से उसके गांव पहुंच गया। यहां उसने प्रेमिका से मिलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। किशोरी के परिजनों ने बेटी के नाबालिग होने की बात करते हुए मुलाकात कराने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद सिरफिरे युवक ने धमकी दी कि यदि उसे उसकी प्रेमिका से मिलने नहीं दिया गया, तो वह या तो खुद को गोली मार लेगा या फिर प्रेमिका को गोली मार कर उसकी हत्या कर देगा। यह कहकर युवक वहां से चला गया। इसके बाद ताला सरिस्ताबाद गांव में बुधवार दोपहर उसी युवक का रक्तरंजित शव सरसों के खेत में पड़ा मिला। युवक के शव के पास तमंचा व चाकू पड़ा था। इसकी जानकारी होने पर गांव में खलबली मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही लीलापुर व अंतू दोनों थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं घटना की जानकारी होने पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय व सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र भी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। युवक की जेब से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा रहा है। पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।






