महराजगंज में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से मारा, मौत

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: महराजगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल वार्ड नंबर 15 में हुई।
पारिवारिक विवाद की वजह से हुई हत्या
घटना के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच कल देर रात किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी। शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह घटना महराजगंज के लिए एक बड़ा झटका है और लोगों में दुख और आक्रोश की भावना है।