लोधेश्वर महादेवा से लौट रहे युवक की रोडवेज बस की टक्कर से मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी । महादेवा से भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर लौट रहे बाईक सवार युवक को सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी टक्कर। गम्भीर रूप से घायल युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को सुबह करीब 6बजे महादेवा से जलाभिषेक कर अपनी बाईक से घर लौट रहे ग्राम कोठीडीहा निवासी आशीष प्रताप सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह 35 को बदोसरांय टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम रसूलपुर स्थिति नोमानी पेट्रोल पंप के पास टिकैतनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मारकर करीब सौ मीटर तक घसीटती रही। सड़क किनारे मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाने पर बस रुकी। तब तक बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बदोसरांय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मरने की सूचना उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।