जौनपुर शहर के होटलों में पुलिस का बड़ा छापा युवक-युवतियाँ गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शहर के पॉश इलाकों में चल रहे गुप्त देह व्यापार के अड्डों पर बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई होटलों में एक साथ छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों और इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कई युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डे-नाइट और किशन-कन्हैया होटल बने केंद्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही गोपनीय शिकायतों और खुफिया इनपुट के आधार पर की गई। पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित ‘डे-नाइट होटल’ और ‘किशन कन्हैया होटल’ से सबसे ज्यादा संदिग्ध गतिविधियाँ सामने आईं। छापेमारी के दौरान इन होटलों के कमरों से कई युवक-युवतियाँ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं।
देह व्यापार की पुष्टि, अब तक नहीं आया आधिकारिक बयान
पूछताछ में कुछ युवतियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्हें पैसे का लालच देकर इस धंधे में धकेला गया। वहीं कुछ युवकों के पास से आपत्तिजनक सामग्री और संदिग्ध लेन-देन के प्रमाण भी बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
होटल संचालकों में मची अफरा-तफरी
छापेमारी के दौरान कई होटल संचालक पुलिस से बहस करते नजर आए और कुछ ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण वे सफल नहीं हो सके। होटलों की लॉगबुक, सीसीटीवी फुटेज, और बुकिंग डिटेल्स को भी जब्त किया गया है।
शहर कोतवाल का फोन रहा बंद, कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
जब इस मामले में नगर कोतवाल से बात करने की कोशिश की गई, तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबल पाया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था और सबको इसकी जानकारी थी, लेकिन अब जाकर पुलिस हरकत में आई है।
अपराध पर लगाम या दिखावटी कार्रवाई?
इस कार्रवाई को लेकर आमजन के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ इसे पुलिस का साहसिक कदम मान रहे हैं, तो कई लोगों को इसमें मिलीभगत और औपचारिकता की बू नजर आ रही है। अब देखना यह है कि क्या यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति है या शहर से इस गंदे धंधे का अंत?






