दर्दनाक : दो बाइकों की आमने सामने टक्कर, दो की मौत

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना इलाके में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना इलाके के सुल्तानपुर बोर्रा गांव निवासी लाल बहादुर यादव का 20 वर्षीय बेटा प्रियांशु यादव अपनी मां और बहन को लच्छीपुर गांव स्थित ननिहाल छोड़कर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही विष्णुपुर मोड़ के समीप पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे थाना इलाके के बुढ़ौरा कुंभापुर निवासी बाइक सवार अब्दुल गफ्फार (55 वर्ष) से आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि अगर बाइक की रफ्तार तेज न होती तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। वहीं हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवार के लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। घटना की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई जारी है।






