उत्तर प्रदेशबहराइच

शौच गए युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, संघर्ष कर बचाई जान, घायल

जन एक्सप्रेस/ संवाददाता 

बिछिया, बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी एक युवक को उस समय मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया जब वह तालाब किनारे शौच किया गया था। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए मगरमच्छ से काफी देर तक संघर्ष किया। इस संघर्ष में युवक घायल हो गया। लेकिन उसने मगरमच्छ से अपनी जान बचा ली। जानकारी होने पर आननफानन में लोगों युवक को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

कोतवाली मुर्तिहा इलाके में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत सेमरी घटही के सेमरी मलमला गांव निवासी रामनिवास 18 पुत्र संतराम निषाद शनिवार की दोपहर गांव में स्थित तालाब के किनारे शौच के लिए गया था। तालाब में मगरमच्छ भी पल रहा था। तालाब के पानी में हलचल समझ कर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। उसके हाथ को मुंह में भरकर गहरे पानी में खींच ले गया। युवक मगरमच्छ के चंगुल में आने के बाद छटपटा कर बचने की जुगत करने लगा। युवक ने ग्रामीणों से मदद के लिए शोर मचाया। लेकिन आसपास मौजूद लोग पहुंच नहीं पाए। इस बीच कड़े संघर्ष के बाद मगरमच्छ से युवक ने अपने को छुड़ा लिया। लेकिन उसका हाथ मगरमच्छ चबा चुका था। मगरमच्छ और युवक के बीच जान बचाने को लेकर करीब 10 मिनट तक संघर्ष चलता रहा। युवक जैसे ही तालाब से बाहर निकला आसपास के लोग उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। लेकिन घटना में युवक का बांया हाथ मगरमच्छ खा चुका था। लहूलुहान हालत में लोग उसे सीएचसी मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) ले गए। वहीं घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button