भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL स्थगित

जन एक्सप्रेस लखनऊ:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ नजर आने लगा है। बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैचों को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
लखनऊ में आज होना था अहम मुकाबला
आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच रोमांचक मुकाबला होना था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से मिली चेतावनी के बाद बीसीसीआई ने मैच से कुछ घंटे पहले ही इसे स्थगित करने की घोषणा कर दी। स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गई थी।
जल्द नई तारीखों की घोषणा संभव
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, हालात सामान्य होने के बाद IPL के शेष मुकाबलों के लिए नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। फिलहाल सभी टीमों को सुरक्षा के लिहाज से होटल में ही रहने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने फैंस से भी धैर्य बनाए रखने और आधिकारिक जानकारी का इंतजार करने की अपील की है।