डीएनए फिंगरप्रिंट के जनक डॉ. लालजी सिंह की स्मृति में प्रणवम् स्कूल में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर सुजानगंज में प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के जनक डॉ.लालजी सिंह की स्मृति में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मिश्र व विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह,देवेश उपाध्याय,अरुणशुक्ला,सुशील मिश्रा व श्याम शंकर उपाध्याय ने प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विविध वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। विशेष आकर्षण डीएनए फिंगरप्रिंटिंग,मानव जीन संरचना,पर्यावरण संरक्षण, नवीन ऊर्जा स्रोत,जल संरक्षण तथा रोबोटिक्स पर आधारित प्रोजेक्ट रहे। विद्यार्थियों ने विषय वस्तु को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक समझ का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि राकेश मिश्र ने कहा कि डॉ लालजी सिंह का वैज्ञानिक योगदान भारत के लिए गौरव है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शोध की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक व जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का उत्तम माध्यम है। विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह ने कहा विद्यार्थियों ने डॉ.लालजी सिंह की प्रेरणादायी वैज्ञानिक यात्राओं से सीख लेकर अद्भुत मॉडल तैयार किए हैं। विज्ञान केवल पुस्तकों का विषय नहीं, बल्कि सीखने-समझने और समाज के लिए उपयोगी समाधान खोजने की प्रक्रिया है।बच्चों की रचनात्मकता और शिक्षकों का मार्गदर्शन सराहनीय है।विद्यालय आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टि विकसित करता रहेगा।
यह प्रदर्शनी विज्ञान विषय के अध्यापक पंकजमणि तिवारी,प्रतिभा यादव व शीतल मिश्रा की देखरेख में संपन्न हुआ, इस अवसर पर विजय शंकर दूबे,पंकज सिंह,दिव्या तिवारी,प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह,आकांक्षा मिश्रा,साक्षी तिवारी,रेनू तिवारी,निशाबानो,किरन दूबे,निशा मौर्या,राहुल आजाद,पवनेश प्रजापति,सचीन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे व आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट विद्यालय प्रधानाचार्य सिल्जा प्रमोद ने किया ।






