मुरादाबाद से टांडा तक ई-बस चलाने की कवायद शुरू

मुरादाबाद । सिटी ई-बस सेवा के प्रबंधक संचालक बाबर खान ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद से ठाकुरद्वारा-काशीपुर मार्ग पर स्थित टांडा तक ई-बसें की कवायद शुरू हो गई है। शीघ्र ही ई-बस डिपो के अधिकारी इस रूट का निरीक्षण करेंगे। अगर रूट की स्थिति ठीक मिली तो जल्द ही इस मार्ग पर ट्रायल के बाद ई-बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की ओर से महानगर में तीन रूट पर ई-बस का संचालन किया जा रहा है। इसमें दलपतपुर से शेरुआ चौराहा रूट, दलपतपुर से टीएमयू रूट, मुरादाबाद से भोजपुर रूट पर ई-बसें चल रही हैं। ई-बस डिपो के अधिकारियों के बीच मुरादाबाद से टांडा तक ई-बस चलाने की तैयारी की जा रही है।
प्रबंधक संचालक बाबर खान ने बताया कि मुरादाबाद से टांडा ई-बस चलाने के लिए इस रूट का निरीक्षण आगामी सप्ताह में कर लिया जाएगा। इसके बाद ई-बसों को कुछ दिन तक चलाकर ट्रायल लिया जाएगा। अगर इस रूट पर सही संख्या में यात्री मिलते हैं तो ई-बसों के संचालन स्थायी रुप से कर दिया जाएगा। मुरादाबाद से टांडा तक ई-बसों का संचालन करने के लिए जल्द ही रूट का निरीक्षण किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो विभाग की अनुमति मिलने के बाद ई-बस सेवा का ट्रायल शुरू कर दी जाएगी।