उत्तर प्रदेशकानपुर

मोहन भागवत ने कहा- मंदिर, जलाशय, श्मशान पर सभी का अधिकार

जन एक्सप्रेस/कानपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कानपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रविवार को कहा कि पंच परिवर्तन के आधार पर संपूर्ण समाज में एक बड़े परिवर्तन की ओर जाने का प्रयास हो रहा है। संघ और स्वयंसेवकों का दायित्व है कि वह ऐसे समाज का निर्माण करें जो जातिवाद की विषमताओं से मुक्त हो। मंदिर, जलाशय, श्मशान पर संपूर्ण समाज का समान अधिकार हो। दिन संघ पदाधिकारियों के साथ 4 बड़ी बैठकें की। शिक्षार्थियों के कार्य क्षेत्र में संचालित हो रहे संघ कार्य, शाखाओं, सेवा कार्य की जानकारी मोहन भागवत ने ली। उन्होंने कहा कि शाखा क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक हमारा सम्पर्क होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति निर्माण अर्थात परिवार के साथ समाज, राष्ट्र तथा सम्पूर्ण मानवजाति अर्थात विश्व के प्रति भी अपने दायित्व की अनुभूति होनी चाहिए। संघ कहता है कि विश्व एक परिवार है। कानपुर में प्रशिक्षण वर्ग के तहत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका समापन 10 जून को होगा। शताब्दी वर्ष में संघ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-शाम लगने वाली शाखाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देने को कहा। कुंभ में हमने यह दृश्य देखा हमारी संस्कृति संवेदना की है हमारे परिवार की जो कल्पना है, वह सुरक्षित रहे संस्कृति सुरक्षित बनी रहे। मोहन भागवत ने संदेश दिया कि हिंदू परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना जरूर खाएं। अपनी मातृभाषा में बात करें और घर ऐसा बनाएं जो हिंदू घर लगे। संघ प्रमुख के साथ सुबह शाखा में प्रचारक अनिल, प्रांत संघ चालक भवानी भीख, प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम एवं अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मोहन भागवत सोमवार को कानपुर से पटना को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ट्रेन से पटना रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button