अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का रहा उल्लास

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में मंगलवार के देर रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माखन मिश्री के अलावा घेवर, लड्डू सहित अनेक प्रकार की मिठाइयों और डेढ़ कुंतल पंजीरी का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण हुआ।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीराम लला के गर्भगृह को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया और बालक श्रीराम को छत्तीसगढ़ प्रदेश में बस्तर के श्रमसाधकों द्वारा बुन कर के विशेष तौर से तैयार किए गए खादी के पीले वस्त्र धारण कराए गए। स्थानीय कलाकारों ने सुमधुर भजन और बधाई गीत प्रस्तुत किए।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि में बन रहे दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दरबार में पहली बार वैष्णव परम्परा के अनुसार पूरी भव्यता के जन्माष्टमी मनायी गई। आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से मंदिर प्रभारी गोपाल राव की देखरेख में हुई।

रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि अयोध्या में कृष्ण जन्मोत्सव की मंगलवार को वैष्णव परंपरा के अनुसार मनाया गया । उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम और भगवान श्री कृष्ण अवतारी पुरुष हैं। श्री राम और श्री कृष्ण का एक-दूसरे से शाश्वत संबंध है। जिस तरह मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, उसी प्रकार अयोध्या के मठ व मंदिर समेत प्रभु श्री राम के मंदिर में भी धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button