श्रीराम अस्पताल में तड़पते रहे मरीज, डॉक्टर साहब नाश्ते में व्यस्त!
केबिन बंद... मरीज लाइन में बेहाल... डॉक्टर अनुपम मिश्रा ने चाय-पानी को दी प्राथमिकता

जन एक्सप्रेस अयोध्या। शासन-प्रशासन भले ही अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था का दावा करे, लेकिन अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में हकीकत बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली है। यहां डॉक्टर अनुपम मिश्रा की लापरवाही का आलम यह है कि मरीज तड़पते रहे और वह अपने केबिन में दरवाजा बंद कर चाय-नाश्ते का आनंद लेते रहे।
सुबह 8 बजे का समय, लेकिन डॉक्टर 10 बजे बाद पहुंचते हैं ड्यूटी पर
अस्पताल का निर्धारित समय सुबह 8 बजे का है, लेकिन सूत्रों की मानें तो डॉक्टर अनुपम मिश्रा लगभग रोज़ाना 10 बजे के बाद ही मरीज देखना शुरू करते हैं। और यही नहीं, कुछ समय बाद दोबारा भूख लगने का हवाला देकर फिर से दरवाजा बंद कर आराम करते हैं। इस दौरान मरीज लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते-करते थक जाते हैं, कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है।
कैबिन के अंदर चाय… बाहर मरीज बेहाल
आज भी श्रीराम अस्पताल का दृश्य बेहद दुखद और आक्रोशजनक रहा। दर्जनों मरीज कतार में पर्चा लिए खड़े थे। जब किसी ने अंदर झांक कर देखा तो पाया गया कि डॉक्टर मिश्रा दरवाजा बंद करके आराम से चाय की चुस्कियों में मग्न थे। मरीजों और उनके परिजनों में इसको लेकर भारी गुस्सा है।
“लोग मर रहे हैं, और ये चाय पी रहे हैं” – परिजन का आक्रोश
एक मरीज के परिजन ने गुस्से में कहा,
“अगर चाय पीनी है तो घर रहिए, अस्पताल आकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं?”
क्या सीएमओ और प्रशासन सो रहे हैं?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रदेश के अस्पतालों की दशा सुधारने के लिए कड़े निर्देश दे चुके हैं। सीएमओ अयोध्या द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण की बात कही जाती है। लेकिन श्रीराम अस्पताल जैसे केंद्रों की लापरवाहियां पूरे स्वास्थ्य तंत्र की छवि धूमिल कर रही हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि –
क्या सीएमओ को यह सब नहीं पता, या यह सब “निरीक्षण” नामक औपचारिकता की भेंट चढ़ गया है?