सस्पेंडेड आईएएस अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ीं
सोलर घोटाले में बड़ा एक्शन, शासन से मांगी गई प्रगति रिपोर्ट

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सस्पेंडेड आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं। एसआईटी अब उनसे पूछताछ की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक एस आईटी ने हाल ही में शासन को एक पत्र भेजकर जांच की प्रगति रिपोर्ट साझा की थी, जिसके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। जवाब मिलते ही अगली कार्रवाई की स्क्रिप्ट तय हो जाएगी।
शासन ने मांगी एस आईटी से जांच की स्थिति
शासन ने एस आईटी को निर्देश दिया है कि अब तक जांच में जो साक्ष्य सामने आए हैं, उनसे शासन को अवगत कराया जाए। सूत्रों के अनुसार, एस आईटी की रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, बयानों और डिजिटल सबूतों का ज़िक्र है, जिन पर आगे की कार्रवाई टिकी है।
सोलर कंपनी से रिश्वत मांगने का आरोप
बता दें कि आईएएस अभिषेक प्रकाश को एक सोलर संयंत्र लगाने वाली कंपनी से कथित रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया था। इस मामले में कंपनी ने 20 मार्च को गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
चार्जशीट में खुलासे चौंकाने वाले
इस केस की चार्जशीट में पीड़ित कंपनी के अधिकारियों के बयानों ने कई परतें खोल दी हैं। शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करते हैं।
अब जबकि एस आईटी सक्रिय है और शासन से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा में है, यह तय माना जा रहा है कि अभिषेक प्रकाश से पूछताछ के बाद कई और नाम भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।
मुख्य बातें:
सस्पेंडेड आईएएस से एसआईटी की पूछताछ की तैयारी
शासन ने मांगी जांच की प्रगति रिपोर्ट
सोलर कंपनी से रिश्वत मांगने का मामला
एफआईआर और चार्जशीट में गंभीर आरोप
जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा