उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता प्रिंस के कहने पर दारा पर फेंका स्याही, आरोपी का समर्पण

मऊ । घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर रविवार को फेंकी गई काली स्याही के मामले में घटना में शामिल युवक ने सोमवार की सुबह बड़े ही नाटकीय ढंग से कोपागंज थाने में समर्पण कर दिया।

थाने में आत्मसमर्पण करने जाते समय आरोपी डायमंड यादव ने बेबाकी से कहा कि यह सब बीजेपी वालों की चाल है। भाजपा नेता प्रिंस यादव ने कहा था कि तुम स्याही फेंक दो हम लोगों का चुनाव फंस रहा है, हम लोग तुमको बचा लेंगे और ऐसा उसने प्रिंस यादव के कहने पर किया। उक्त युवक की सोमवार की सुबह यह टिप्पणी और भाजपा नेताओं का सपा नेता पर रविवार को पलटवार आरोप मामले को पेंचिदा बना दिया है।

इस मामले में नगर के क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि मोनू उर्फ डायमंड जो दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंका था वह खुद आकर थाने में आत्मसमर्पण किया है। वे 2019 में समाजवादी छात्र सभा की ओर से चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन उसे सिंबल नहीं मिला तो डीसीएसके से छात्र संघ का चुनाव लड़ा था। अदरी मोड़ पर एक जगह बैठता है, जहां समाजवादी पार्टी के लिए काम करने वाले लड़के भी बैठते हैं।

दारा सिंह चौहान पिछली बार सपा से विधायक हुए थे। इस बार दूसरे दल से लड़ रहे हैं तो इसको लेकर कहीं न कहीं मन में टीस है कि इस तरह से हुआ। आरोपी के मुताबिक सीओ ने बताया कि डायमंड यादव ने प्रिंस यादव को फोन किया कि तोहार मंत्री हम लोग के गांव में नहीं आएंगे क्या। तो प्रिंस ने कहा क्यों नहीं आएंगे, तुम्हारे घर तक चले जाएंगे। तो वे कहां हम स्याही फेंक देंगे। तो प्रिंस ने कहा कि दम है तो फेंक कर दिखा दो। इसको लेकर जो भी प्रिंस से उसकी हाट टाक हुई। फिर वे साथ में ग्रुप वाले लड़कों से बात किया कि हम स्याही फेंक देंगे तो नेता बन जाएंगे। इसलिए उसने यह मूर्खतापूर्ण आपराधिक कृत्य किया।

जब पत्रकारों ने सीओ से पूछा कि इसमें भाजपा नेता प्रिंस यादव का हाथ है तो सीओ धनंजय मिश्रा ने कहा कि इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है। आरोपी ने कहा कि मैं स्याही फेंक दूंगा और फेंक कर घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button