युवा क्रिकेटर सागर दुबे का इंग्लैंड की लान्सशायर काउंटी टीम में चयन

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: जनपद के छोटे से गांव देवरा के युवा क्रिकेटर सागर दुबे ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनानी शुरू कर दी है। हाल ही में उनका चयन इंग्लैंड की प्रतिष्ठित लान्सशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न सिर्फ सागर के लिए, बल्कि पूरे चित्रकूट और विशेष रूप से उनके गांव के लिए गर्व का क्षण है।दिल्ली में रहकर भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव से ट्रेनिंग लेने वाले सागर ने खुद को एक समर्पित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है। तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर क्षमताओं के लिए पहचाने जाने वाले सागर ने कई घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे उनका चयन इंग्लिश काउंटी टीम के लिए संभव हो सका।सागर की इस सफलता पर उनके गांव देवरा में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों, परिजनों और दोस्तों ने मिठाइयां बांटीं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। गांव के युवाओं के लिए सागर अब प्रेरणा बन चुके हैं। सभी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वह भारतीय क्रिकेट में भी बड़ी पहचान बनाएंगे और चित्रकूट का नाम रोशन करेंगे।