जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रूपईडीहा, बहराइच। पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनावरण कर लिया। इस मामले में दो लोगों को किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान और नगदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओ पर रोकथाम व चोरो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल सिंह प्रथम,कांस्टेबल सूर्यकान्त पाण्डेय पुलिस द्वारा घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर अनवर खान पुत्र मेहंदी हसन निवासी घसियारण मोहल्ला थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच, राजू रायनी पुत्र बाबू रायनी निवासी कस्बा रुपईडीहा को पानी की टंकी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया जेवरात और नगदी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों चोरों को जेल भेज दिया।