उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य खबरें
मानिकपुर में कंबल वितरण, सरकारी योजनाओं के लिए फार्मर आईडी बनवाने की अपील

जन एक्सप्रेस/ मऊ /मानिकपुर: आज मानिकपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में 1000 कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि चकबंदी स्थलों पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं और ग्राम पंचायत सचिवालय में सचिवों की उपस्थिति को समय पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि वहां पर कई सरकारी कार्यों को समय से पूरा किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे गरीबों की सेवा में निरंतर लगे रहते हैं और इस कंबल वितरण कार्यक्रम को मऊ तहसील में भी आयोजित करने का सुझाव दिया।