टाइल्स विक्रेता के बेटे ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सदमे में परिजन

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़:जिले के कोहड़ौर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। इस हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना इलाके के लौली पोख्ताखाम गांव निवासी उदय शंकर चौरसिया का पूरा परिवार सो रहा था। शुक्रवार तड़के चार बजे के करीब उनका बड़ा बेटा धीरज पेशाब करने उठा तो उसने देखा कि घर के दूसरे तल के पिछले हिस्से में बालकनी में आग जल रही है। हल्ला-गुहार मचाते हुए वह दौड़ा तब तक परिजन भी पहुंच गए। वहां का नजारा देख सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। क्योंकि वहां पर उदयशंकर चौरसिया का दूसरे नम्बर का बेटा नीरज ( 35 वर्ष ) पूरी तरह जल चुका था और उसका शव पड़ा था। परिजनों के रोने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बालकनी तक पहुंचने का दरवाजा बंद होने के कारण किसी तरह लोग नीरज के शव तक पहुंचे। नीरज को एक पांच साल का बेटा भी है। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ ही दिनों बाद उदयशंकर के छोटे बेटे पंकज की शादी भी है पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है उसी बीच हुए इस हादसे ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिजनों ने बताया कि नीरज मानसिक रूप से डिस्टर्ब रहता था जिसका इलाज सुल्तानपुर जिले के एक डॉक्टर के यहां से चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पोस्टमार्टम हाउस से शव मिलने के बाद परिजनों ने शुक्रवार देर शाम संई नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया।






