बलरामपुर
आदर्श नगर पालिका का एक अरब 6 करोड़ 90 लाख से होगा विकास
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद सभागार में गुरुवार को नगर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया ।
जानकारी के अनुसार 01 मई 2025 को आदर्श नगर पालिका परिषद, बलरामपुर बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा० धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में पूर्व निर्धारित समय पूर्वान्ह 11.00 बजे राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ।
सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों एवं नगर पालिका के पूर्व सदस्य कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन रखकर शोक प्रस्ताव पारित किया गया।
तदोपरान्त वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक बजट का अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एक अरब छः करोड़ नवासी लाख निन्यानबे हजार अस्सी रू० की अनुमानित आय के साथ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसके अन्तर्गत नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY के अन्तर्गत बीस करोड़ पांच लाख रू०. स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत निन्यानवे करोड़ पांच लाख रू० की कार्ययोजना के साथ-साथ सीवरेज एवं जल निकासी योजना, पं०दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, वन्दन योजना, नगरीय झील, तालाब व पोखरा संरक्षण योजना, पेयजल हेतु व्यवस्था योजना शामिल है।
इसके अतिरिक्त नगर को विकसित एवं स्मार्ट बनाने हेतु कई कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया जिसमें नगर के मुख्य चौराहों का सौन्दर्गीकरण, पार्को का सौन्दर्गीकरण, वार्डो में पिंक व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सेफ सिटी के अन्तर्गत सीसी टीवी कैमरा की स्थापना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य, स्मार्ट पोल एवं एलईडी लाईट, सिग्नल लाईट की स्थापना के साथ-साथ सोलर बेन्च, सोलर पार्क एवं स्मार्ट बिन की स्थापना शामिल है।
बैठक में अधिशासी अधिकारी लाल चन्द मौर्य के साथ बोर्ड के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। वन्देमातरम की जयघोष के साथ बोर्ड की बैठक सहर्ष सम्पन्न हुई।