दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से 18 वर्षीय युवती की मौके पर गई जान, परिवार में मचा कोहराम

जन एक्सप्रेस/हाथरस।दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रही हाथरस की एक छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा थाना सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़–आगरा नेशनल हाईवे पर गांव गिंगला के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में 18 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक छात्रा की पहचान सासनी थाना क्षेत्र के गांव छौड़ा गड़ौआ निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।छात्रा की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने अज्ञात वाहन और फरार बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






