लखनऊ: किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की डॉक्टर दीक्षा की सड़क हादसे में मौत…

लखनऊ : राजधानी के आईआईएम रोड पर सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की डॉक्टर दीक्षा की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में डॉक्टर को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज कर रहे डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डॉक्टर दीक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रही थीं। उन्होंने केजीएमयू से ही बीडीएस की पढ़ाई की है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आईआईएम रोड स्थित अपने घर से डॉक्टर दीक्षा केजीएमयू के लिए निकली थीं। वह स्कूटी से केजीएमयू जा रही थीं कि तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डॉक्टर दीक्षा को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। वही इस घटना की जानकारी होते ही डॉक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है।






