उत्तर प्रदेशबाराबंकी

डीजीपी के ऑपरेशन दृढ़ विश्वास को लेकर मजबूत कदम, नए कीर्तिमान स्थापित कर रही बाराबंकी पुलिस

एसपी व एएसपी की प्रभावी पैरवी से निकले बेहतर नतीजे

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद की पुलिस नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अभी आए आंकड़ों में जहां अभियोजन विभाग के प्रभारी एएसपी दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह व उनकी टीम की प्रभावी पैरवी से 2 महीने के अंदर 39 वादों में सजा हुई। जिसमें 18 आरोपियों को उम्र कैद हुई है। तो वहीं पुलिस बीते 6 महीने में गोकशी, मादक पदार्थ सहित शराब तस्करी व अन्य अपराधों में संलिप्त गैंग लीडर व उनके गैंग सदस्यों सहित 36 आरोपियों की 86 करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

यह कार्यवाही डीजीपी के ऑपरेशन दृढ़ विश्वास को सफल बनाने में पुलिस की ओर से मजबूत कदम माना जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में जघन्य अपराधों में लिप्त आरोपियों पर विगत माह जून में 16 मामलों में और माह जुलाई में 23 मामलों में न्यायालय ने फैसला और सजा सुनाई। पांच ऐसे मामले आए जिनमें न्यायालय ने 15 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वही पोक्सो एक्ट के एक मामले में 3 आरोपियों को आजीवन कारावास सहित 7 मामलों में 7 आरोपियों को 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के कारावास की सजा सुनाई। बलात्कार के मामले में दो आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास, गैर इरादतन हत्या के मामले में दो आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास व अन्य 22 मामलों में 23 आरोपियों को न्यायालय ने 10 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई। इस अभियान में पुलिस नें हत्या, लूट, दुष्कर्म,धर्म परिवर्तन, चोरी जैसे 25 जघन्य सनसनीखेज अपराध व माफियाओं के विरुद्ध 10 अभियोग चिन्हित किए है।

 जल्दी न्याय मिलने से बड़ी उम्मीदें

ज्यादातर अपराधिक वारदातों मैं न्यायालय में कई कई वर्षों तक मामला विचाराधीन रहता था। जिसके चलते संगीन धाराओं आरोपी जमानत पर बाहर आकर घटनाओं को अंजाम देने लगते थे। लेकिन योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति व डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन दृढ़ विश्वास के तहत पॉक्सो व दुराचार के जघन्य मामलों में आरोपियों को त्वरित सजा सुनाई गई। बता दें कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका के साथ वर्ष 2020 की 16 जनवरी को सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस के अभियोजन विभाग की मजबूत पैरवी के चलते न्यायालय ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास व 32 हजार का अर्थदंड देने की सजा सुनाई। जिससे लोगों में जल्दी न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है।

 86 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

जनपद की पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक एएसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन से 11 थानों की पुलिस ने 36 मामलों जैसे गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी व अन्य अपराध में संलिप्त सरगना व उनके सक्रिय सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति से स्वयं व परिजनों के नाम खरीदी गई 86 करोड़ 63 लाख 82 हजार 898 रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। जिनमें गोकशी के 7 मामलों में 7 करोड़ 43 लाख 61हजार 624 रुपए, मादक पदार्थ की तस्करी के 11 मामलों में 33 करोड़ 39 लाख 36 हजार 926 रुपए, शराब तस्करी के 2 प्रकरणों में 20 लाख 21हजार 613 रुपए व अन्य अपराधों में संलिप्त 16 मामलों में 45 करोड़ 60 लाख 42 हजार 735 रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। साथ ही यदि बीते वर्ष में 172 करोड़ व इस वर्ष के अगस्त माह में होने वाली 16 करोड़ की कुर्की की कार्यवाही को जोड़ दिया जाए तो पुलिस को 200 करोड़ की कुर्की की कार्रवाई के बहुत नजदीक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button