उत्तर प्रदेशकानपुर

कानपुर के बाकरगंज बाजार में भीषण अग्निकांड — पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे, पीड़ितों को दिलाया न्याय का भरोसा

अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग में पूरी बाजार जलकर हुई राख, व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान — पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, मुआवज़े की मांग

जन एक्सप्रेस कानपुर। नगर की 216 छावनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाकरगंज बाजार में मंगलवार को भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई, जिससे पूरा बाजार धधक उठा और व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति हुई।घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया तुरंत मौके पर पहुंचे और दोपहर से लेकर देर शाम तक व्यापारियों एवं दुकानदारों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पीड़ित व्यापारियों से गहराई से जानकारी ली और इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया।पूर्व विधायक भदौरिया ने बताया कि उन्होंने इस घटना की सूचना पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भेज दी है और उनसे आग्रह किया है कि प्रभावित व्यापारियों को उचित मुआवज़ा एवं सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं हर संभव सहायता के लिए व्यापारियों के साथ खड़ा हूं। जल्द ही मैं कानपुर जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह जी से मुलाकात कर पीड़ितों की स्थिति से अवगत कराऊंगा और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग करूंगा।”स्थानीय नागरिकों और व्यापारिक संगठनों ने भी प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button