राहुल तेजस्वी आपस में मिले, साथ में लड़ेंगे चुनाव

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/बिहार: इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी जुट गए हैं। इन सबके बीच आरजेडी और कांग्रेस के बीच तनातनी देखने को मिल रही थी। लेकिन आज (शनिवार, 18 जनवरी) को पटना से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने कई सियासी सवालों और कयासबाजियों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज पटना दौरे पर हैं। पटना पहुंचते ही राहुल गांधी सीधे एक प्राइवेट होटल पहुंचे। जहां राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चल रही थी। लालू यादव का पूरा परिवार इस बैठक में था। राहुल गांधी के आने की सूचना पर तेजस्वी यादव बाहर आए और उन्हें अंदर लेकर गए। इसके बाद दोनों नेता साथ में लालू यादव के कमरे में चले गए।
बता दें कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेने वाले थे। लेकिन राहुल गांधी अचानक होटल पहुंच गए। राहुल गांधी ने वहां लालू यादव और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत हुई
राजनीति विश्लेषकों का कहना है कि पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात से कांग्रेस और आरजेडी की खींचतान में कमी होगी। वहीं, इंडिया गठबंधन की मजबूती दिखेगी। कांग्रेस और राजद का गठजोड़ आगामी चुनाव में रहेगा, दोनों नेताओं की मुलाकात से यह स्पष्ट हो गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं के बयान आए जिसमें यह कहा गया कि कांग्रेस राजद के सामने नहीं झुकेगी। खास तौर पर बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर। राजद की ओर से भी काफी तीखी बयानबाजी की गई। मगर इस मुलाकात के बाद इन सभी कयासों पर विराम देखने को मिल सकता है।