बेटे की जिद के आगे,मां ने जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान…

बरेली: कैंट क्षेत्र के गांव चौबारी में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला का बेटा दूसरे समुदाय प्रेमिका से शादी करना चाहता था, बेटे की जिद के आगे महिला ने जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बता दें, जिला बदायूं के कछला निवासी प्रवीन सिंह की चार साल पहले मौत हो गई थी। उसकी 45 वर्षीय पत्नी नीलम अपने मायके थाना कैंट के चौबारी में मां संतो देवी के साथ रह रही थी। उसका बड़ा बेटा प्रियांश दिल्ली में रहकर डीफार्मा का कोर्स कर रहा था। छोटा बेटा दिव्याशुं हाईस्कूल में पड़ रहा था।
छोटे बेटे दिव्याशुं ने बताया कि उसके भाई का गांव में ही रहने वाली दूसरे समुदाय की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवती से शादी करने को कहता था। मां ने शादी के लिए मना कर दिया। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। कहीं उनका बेटा युवती से विवाह न कर ले, इस डर से महिला ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।