उत्तर प्रदेशचित्रकूट

भीम आर्मी ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन पत्र

जन एक्सप्रेस चित्रकूट : आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जनपद चित्रकूट के अंतर्गत दलितों, शोषितों, उपेक्षितों के ऊपर हो रहे अत्याचार , शोषण व अन्य के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री , व राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी कर्वी को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए भीम आर्मी जिला संयोजक एस के गौतम ने मांग करते हुए कहा कि जनपद चित्रकूट के अंतर्गत मानिकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पत्रकार विजय सोनकर को मारपीट करने वाले जातिवादी मानसिकता के रेलवे पुलिस लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया जावे व बरिया गांव में प्रधान पति व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों को गाली गलौज देते हुए मीटिंग में भविष्य में आने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज की जाए और बरिया गांव के सपना को गंभीरता से लेते हुए ब्राह्मण वर्ग द्वारा अनुसूचित जाति के महिलाओं को मारने पीटने के संबंध में रिपोर्ट दर कार्यवाही करवाए जाने की मांग की । और तरह-तरह से बहाने बनाकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों के ऊपर हो रहे अन्याय व शोषण के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा दबंग एवं बाहुबलियों को संरक्षण प्रदान किया जाता है । इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला संयोजक इसके गौतम जिला महासचिव यादव के सिर पर प्रजापति जिला प्रवक्ता विनोद वर्मा रामनाथ वर्मा लालचंद राधेश्याम प्रजापति हरिनारायण नर्वद प्रसाद सही तमाम लोग मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button