बाल श्रम निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार की दोपहर मानव सेवा संस्थान सेवा के तत्वावधान में स्थानीय कोतवाली पुलिस व 22वी वाहिनी एसएसबी जवानों संयुक्त रूप से बाल श्रम उन्मूलन हेतु जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली भारत-नेपाल सीमा से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए आम नागरिकों को बाल श्रम के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
22वीं वाहिनी एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया यादव और ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की सब इंस्पेक्टर खुशबू सिंह संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में प्रतिभागियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाते हुए बाल श्रम रोकने और शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि बाल श्रम बच्चों के बचपन और भविष्य दोनों के लिए घातक है। बच्चों को शिक्षा और अधिकार मिलना चाहिए, न कि मजदूरी का बोझ। समाज को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाए। रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों, स्कूली बच्चों और सुरक्षाबलों की सहभागिता रही। मानव सेवा संस्थान सेवा के द्वारा जागरूकता रैली के दौरान कस्बा वासियों एवं व्यापारियों अपने प्रतिष्ठानों में नाबालिक को नियुक्त नहीं करने की अपील की और बाल श्रम से संबंधित कानून की जानकारी दी गई। इस दौरान एसएसबी इंस्पेक्टर विशाल कुमार, एसआई युवराज व कोतवाली पुलिस के जवान सहित संस्था के इंचार्ज वरुण मिश्रा, शेषनाथ यादव, अंजली मिश्रा, प्रीति गोस्वामी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।