घूमने के शौकीन बच्चों ने रची अपहरण की साजिश
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की सक्रियता से मामले का हुआ घंटो में खुलासा

जन एक्सप्रेस संवाददाता।
बाराबंकी। स्कूल खुलने के पहले ही दिन कक्षा आठ के एक छात्र ने पुलिस को हलकान कर दिया। दरअसल सुबह एक छात्र के अपहरण की झूठी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व स्थानीय पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कांबिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस तेजी से घटनास्थल से जुड़े सभी संपर्क मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लगी। आखिरकार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की सक्रियता काम आई और एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में कोतवाल संजय मौर्या की टीम ने लड़के द्वारा रची अपहरण की साजिश का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने सर्वप्रथम गायब हुए छात्र के छोटे भाई से पूछताछ शुरू की तो सभी हैरान रह गए। जिसमे छोटे भाई ने बताया कि घूमने के शौकीन सुभम को स्कूल न जाना पड़े इसलिए अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। असल में मूल रूप से थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र के दुलारपुर मजरे मगरौड़ा गांव निवासी विनोद कुमार सैदखानपुर स्थिति एक ईट भट्ठा पर बतौर मुंशी कार्यरत है। जोकि शहर कोतवाली बाराबंकी के मखदुमपुर मोहल्ले के पास स्थित डिवाइन सिटी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते है। इनके दोनो बेटे साईं इंटर कॉलेज शुक्लई में कक्षा आठ के छात्र है। सोमवार को स्कूल खुलने पर दोनों भाई स्कूल जाने के लिए निकले थे। जहां शुक्लई गांव के पास नहर पटरी पर दोनों भाई पहुंचे। पूछताछ में छोटे भाई ने बताया बड़े भाई ने उससे कहा के अपहरण की झूठी सूचना दे दो। मैं आज कहीं दूर घूमने जाऊंगा। इस प्लानिंग के बहुत छोटे भाई ने कुछ लोगों से अपहरण की बात बताई। और उसने कहा कि जब दोनों भाई शुकलई नहर पटरी पर पहुंचे थे। इसी बीच वहां आई सफेद रंग की मारुति वैन सवार तीन युवकों ने शुभम पटेल को अगवा कर लिया। जिस पर दूसरे भाई ने शोर मचाया तो मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कांबिंग शुरू कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। आखिरकार लंबी छानबीन के बाद छात्र शुभम को पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले में एडिशनल एसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यह अपहरण की झूठी रचना की गई थी। छोटे भाई ने सच्चाई बताई है कि उसने बड़े भाई शुभम को प्ले री चौराहे पर छोड़ा है जहां उसने अपने कपड़े ही बदले है। आगे एएसपी ने बताया कि छोटे भाई की निशानदेही पर शुभम के कपड़े बरामद कर लिए गए है। और शुभम की लोकेशन ट्रेस हो गई है। जिसे लेने पुलिस टीम रवाना हो गई है।






