जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने गांव को बनाया नर्क से बदतर
ग्रामीणों ने कहा 70 साल का विकास जल जीवन मिशन ने कुछ ही दिन में किया समाप्त

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट विकासखंड मानिकपुर अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार ने गांव को नर्क से भी बेहतर बना दिया है यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फोटो भैया कर रहा है गांव की गलियों में फैला कीचड़ बजबजाती हुई गलियों स्वयं बयां कर रही हैं लोगों कहना है जब से जल मिशन योजना चालू हुआ है तब से गांव के लिए योजना जी का जंजाल बन गया।
गांव की गालियां कीचड़ दलदल से सराबोर है। पिछले चार सालों से नलजल योजना के तहत यहां कार्य चल रहा है। फिर भी अधूरा है। अभी तक एक बूंद पानी किसी को नसीब नहीं हो पाया है। गांव वालों के लिए यह योजना सजा बन गया है। खासकर स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए गली में फैले कीचड़ पुजीहत बन चुका है। ज्यादातर बच्चे बस्ती से ही आना जाना करते हैं। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य जस की तस अधूरा है। सवाल उठना लाजमी है लोग पूंछ रहे हैं ऐसी कौन सी परेशानी या समस्या उत्पन्न हो रहा है कि चार वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा है। जो पूरा नहीं हो पा रहा है। यदि कारणवश किसी प्रकार की दिक्कत है तो कम से कम आने जाने वालों की परेशानियों को देखते हुए गड्ढों में मुरूम या डस्ट डाल देते ताकि कीचड़ से बचा जा सकता। सवाल यह भी है आखिर गांव में कीचड़ फैलाने के लिए दोषी कौन है। नलजल योजना की कार्य कराने वाले ठेकेदार, गांव का प्रधान ,सचिव जनप्रतिनिधि संदर्भित जल विभाग या खुद गांव वाले। योजना के तहत खोदे गए गड्ढे में घरों से निकलने वाला पानी भरकर गली में बह रहा है। जिससे गलियों में कीचड़ उत्पन्न हुआ है और आवागमन करने में लोगों को परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है। खासकर जब से गली को पाईप लाईन डालने के लिए खोदा गया है। तब से कीचड़ की समस्या बना है। यह समस्या हर गांवों में देखने को मिल जाएगा।
यह समस्या कोई नई बात नहीं है। हर गांवों में देखने को मिल जाएगा। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना देश की हर घर जल प्याऊ पानी पहुंचाने की बेहतरीन योजना को विभागगीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि ठेकेदारों द्वारा खोखला साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस योजना को कमाई का जरिया बना लिया है।
अभी तक सिर्फ अंधी अधूरी टंकियों का हुआ है निर्माण
टंकिया
1) मऊगुरदरी
2) चूल्ही
3) टिकरिया
4)भेण्डा की टंकिया
पंपहाऊस
1) चूल्ही
2)मानिकपुर रुलर
3) ऐलहा बढैय्या
4)भेण्डा
5) टिकरिया
अभी तक 4 टंकिया और 5 पंप हाऊस निर्माणाधीन है जब कि दिसंबर मे पानी चालू करने की योजना है।