jaunpurउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

यूपी की 2 IPS बेटियों को मिला होम कैडर, अब अपने ही प्रदेश में अपराधियों पर कसेंगी लगाम

जन एक्सप्रेस: यूपीएससी सिविल सेवा 2023 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कैडर अलॉट कर दिया है. इसमें जौनपुर की बेटी सृष्टि मिश्रा के साथ मोहम्मद आफताब आलम और मुस्कान श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया है. यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित गोंडा की मुस्कान श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा में 98वीं रैंक हासिल की थी. जबकि सृष्टि मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक में 95वां स्थान पाया था. आफताब आलम की रैंक 512 थी.

महज 22 साल कि सृष्टि मिश्रा ने पहले प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास कर तहलका मचाया था. सृष्टि यूपी में जौनपुर के सरपतहां के पिपरौल गांव की निवासी हैं. उनके पिताजी आदर्श मिश्र आईएफएस यानी भारतीय विदेश सेवा के अफसर हैं. सृष्टि ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) किया था.

यूपीएससी 2023 में 98वीं रैंक लाने वाली IPS मुस्कान श्रीवास्तव यूपी के गोंडा की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी घर पर रहकर ऑनलाइन की थी. मुस्कान ने भी पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक किया था. उनके पिता डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर सदर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हैं. मुस्कान की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जिले के ही एक प्राइवेट इंटरकॉलेज से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button